उज्जैन। श्रावण मास में सोमवार को रक्षाबंधन पर महाकाल की पांचवीं सवारी निकलेगी। हालांकि इस दिन रात्रि में चंद्र ग्रहण है। दोपहर 1 बजे से ग्रहण का सूतक लग जाएगा। धार्मिक दृष्टि से ग्रहण के वेधकाल में मूर्ति स्पर्श निषेध है। ऐसे में अवंतिकानाथ के नगर भ्रमण को लेकर भक्तों के मन में कई सवाल हैं। मंदिर के पुजारी सवारी की परंपरा को अक्षुण्ण बता रहे हैं।
आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 की विकेन्द्रित जिला योजना तैयार करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने इस दौरान उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों व जनसमुदाय की मांग को भी अपने अपने विभाग में जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करते समय प्राथमिकता से शामिल करें।
फसल कटाई प्रयोग सावधानी के साथ करें। काम में किसी प्रकार की गलती न हो। राष्ट्र की खाद्य नीति फसल कटाई प्रयोग के परिणाम के आधार पर निर्धारित होती है। यह बात कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने जिले के राजस्व अमले को दिए जा रहे फसल कटाई प्रयोग के प्रशिक्षण के दौरान कहीं।
कलेक्टर ने सभी पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण ध्यान से लें। नए भर्ती पटवारी प्रशिक्षण गंभीरता के साथ लें। उन्होंने कहा कि लापरवाही से फसल कटाई प्रयोग होने से मंडी में आने वाली उपज एवं फसल कटाई प्रयोग के परिणामों में बहुत ज्यादा अंतर होता है। अतः फसल कटाई प्रयोग अत्यंत संवेदनशीलता के साथ करें, और सही परिणाम दर्ज करें। उन्होंने कहा कि तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी फसल कटाई प्रयोग के दौरान यथा संभव उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी होगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने स्वेच्छानुदान मद से मंदसौर जिले की एक रोगपीडिता को उपचार हेतु 25 हजार रू की आर्थिक मदद मंजूर की है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरोजगार एवं उद्यम स्थापना के लिए इच्छुक युवाओं को जानकारी देने तथा ऋण प्रकरण बनाने संबंधी मार्गदर्शन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप द्वारा 04 अगस्त को शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को समाधान ऑनलाईन कार्यक्र्रम में शिकायतों के संवेदनशील निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नीमच के सहायक यंत्री श्री एन.एल.बोराना की प्रशंसा की गई है। मुख्यमंत्री ने 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण में संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने वाले विभागों और कर्मचारियों की प्रशंसा की।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एमके जैन ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की जिला स्तरीय सलाहकार सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडल द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ. भोंसले ने योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडल की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पंजीकृत मजदूरों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।
सरदार सरोवर बांध से रुमनी घोष। विंध्याचल और सतपुड़ा की पहाड़ियां जहां थमती है…उसके बीचों बीच खड़ा सरदार सरोवर बांध अब पूरा हो जाने को बेताब है। प्रोजेक्ट शुरू होने से लेकर अब तक इसे तिल-तिल बढ़ते और बनते देख रहे 2000 से अधिकारियों-कर्मचारियों से लेकर बांध की ऊंची-ऊंची दीवारें, बड़ी-बड़ी मशीनें, तीन राज्यों के लिए बिजली पैदा करती टर्बाइनें, हजारों किमी लंबी कनालों से बहकर खेतों में पहुंच रहा पानी और जंगल सब इस बात के गवाह हैं कि 38 साल पहले देखे गए एक सपने के पूरे होने के क्या मायने है।
मध्य प्रदेश में रैगिंग के 34 मामले, इनमें 41% शिकायतों के साथ भोपाल टॉप पर
भोपाल.रैगिंग के मामलों में भोपाल प्रदेश में टॉप पर है। इस साल अब तक प्रदेश में रैगिंग के 34 मामले सामने आ चुके हैं इनमें अकेले 41 प्रतिशत मामले भोपाल के हैं। जनवरी से लेकर जुलाई तक शहर के अलग-अलग संस्थानों से 14 शिकायतें नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में हो चुकी है। इनमें से किसी भी मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ काेई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। छात्रों को केवल कुछ समय के लिए हॉस्टल या क्लास से सस्पेंड किया गया है।